Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज समाज कल्याण विभाग के ‘आशा किरण’ होम रोहिणी का दौरा कर वहां रह रहे बच्चों के साथ होली मनाई। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों को प्रेम और सौहार्द्र को बढ़ाने का संदेश दिया। इस अवसर पर आशा किरण होम के बच्चों ने मुख्यमंत्री को भजन, देशभक्ति आदि गाने सुनाकर उनका अभिवादन किया।
मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ होली खेली, मिठाइयां वितरित कीं और उनकी जरूरतों को समझने के लिए उनके साथ संवाद किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि होली रंगों और खुशियों का त्योहार है। यह पर्व हमें प्रेम, समानता और भाईचारे की सीख देता है। आशा किरण में आकर इन बच्चों के साथ समय बिताना मेरे लिए भावनात्मक पल रहा है। यहां बच्चों से मिलकर हमने उनसे संवाद किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आशा किरण होम में फिलहाल क्षमता से ज्यादा बच्चे मौजूद है। सरकार जल्द ही कुछ बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की व्यवस्था करेगी। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में सरकार व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण भी करती रहेगी। फिलहाल सरकार ने सभी संबंधित अधिकारियों को आशा किरण होम में मौजूद व्यवस्थाओं की नियमित रूप से समीक्षा करने और उन्हें रेनोवेट के निर्देश दिए है। साथ ही सरकार ‘आशा किरण के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए कार्य करती रहेगी।
मुख्यमंत्री ने आशा किरण होम की रसोई का भी जायजा लिया और वहां बच्चों के लिए बनाए जा रहे खाने की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने कहा कि होली के इस पवन उत्सव की सभी दिल्लीवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि सभी दिल्लीवासी होली को पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित तरीके से सभी के साथ प्रेमपूर्वक मनाएं।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देशानुसार सभी सम्बंधित विभागों को आशा किरण होम कि साफ सफाई, वाइटवाश, रेनोवेशन और बुनियादी ढांचों के सुधार के निर्देश दे दिए गए हैं। हम नियमित तौर पर इन सभी निर्देशों के पालन की समीक्षा करते रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dhirender Yadav