Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलिया, 13 मार्च (हि.स.)। होली के पर्व के दिन रमजान का जुमा पड़ने को लेकर देश भर में बहस चल रही है। इसकाे लेकर बांसडीह से भाजपा की विधायक केतकी सिंह ने कहा कि जिसे रंगों से आपत्ति है, वह होली के दिन घर बैठे। उन्होंने अपील किया कि रंगों के इस त्याैहार को सब मिलकर मनाएं।
हाल ही में प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज में मुसलमानों के लिए अलग विंग बनाए जाने की मांग कर सुर्खियों में आयीं विधायक केतकी सिंह ने गुरूवार को 'हिन्दुस्थान समाचार' से बातचीत में कहा कि अपने बयान पर मैं आज भी कायम हूं। उन्हाेंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि होली वर्ष में एक बार आती है, इसलिए सभी
काे पूरे हर्षोल्लास के साथ साैहार्द पूर्ण पर्व काे मनाना चाहिए।
होली रंगों, खुशियों और सद्भावना का पर्व है। यह संदेश देता है कि समाज को कितनी एकता की आवश्यकता है। जात-पात, मत और पंथ से ऊपर उठकर इसे मनाने की आवश्यकता है। यह भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है। मैं यह कामना करती हूं कि कोई हिन्दू दुनिया में कहीं भी है, वह हर्ष के साथ होली मनाए।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी