Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 13 मार्च(हि.स.)।
अपराध और आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर अररिया नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद की ओर से 250 सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित किया गया है।वहीं नगर थाना में नगर परिषद में लगे कैमरा और उसके फुटेज की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया। जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी अनिल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
शहर के विभिन्न स्थानों, चौक चौराहों पर 250 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।कंट्रोल रूम में एक अवर निरीक्षक रैंक के अधिकारी तथा छत पुलिस कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति की गई है।जो जिले की संपूर्ण गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने का काम करेगी।मौके पर मुख्य पार्षद विजय मिश्र,उप मुख्य पार्षद गौतम साह सहित सभी पार्षद,नप के कार्यपालक पदाधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर