Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 13 मार्च (हि.स.)। संचालनालय खेल एवं कल्याण रायपुर द्वारा जारी आदेश के तहत बस्तर ओलंपिक 2024 के संभाग स्तर के विजेता खिलाड़ियों को जूनियर को 2400 एवं सीनियर को तीन हजार रुपये की खेलवृत्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, साथ ही बस्तर जिले के लिए 259 खिलाड़ियों को सात लाख 800 रुपये की खेल वृत्ति स्वीकृत की गई है। उक्त राशि विजेता खिलाड़ियों के बैंक खाते में अंतरित की जाएगी। कलेक्टर हरीश एस ने गुरुवार को आदेश जारी कर खिलाड़ी की खेल वृत्ति के आहरण के निर्देश दे दिए हैं। सभी खिलाड़ियों को उनके खाते में राशि अंतरित की जाएगी। इसी प्रकार बस्तर ओलंपिक के विजेता 38 हॉकी खिलाड़ियों को सीधे रायपुर अकादमी में प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जहां उन्हें आवास, भोजन, शिक्षा, खेल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे