अमित शाह ने चकमा स्वायत्त परिषद चुनावों में भाजपा की जीत के लिए मिजोरम के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया
नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चकमा स्वायत्त परिषद (सीएडीसी) चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के लिए मिजोरम के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट किया, “चकमा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को एबीवीपी द्वारा आयोजित नॉर्थ-ईस्ट छात्र एवं युवा संसद को संबोधित करते हुए


नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चकमा स्वायत्त परिषद (सीएडीसी) चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के लिए मिजोरम के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट किया, “चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) में ग्राम परिषद चुनाव में भाजपा को शानदार जनादेश देने के लिए मिजोरम की जनता का हार्दिक आभार। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति लोगों का स्नेह है, जिन्होंने हमेशा मिजोरम के विकास को बढ़ावा दिया है। मिजोरम भाजपा के कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।”

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने बुधवार को चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के स्थानीय चुनावों मंा 88 ग्राम परिषद सीटों में से 64 पर जीत हासिल की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार