Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 13 मार्च (हि.स.)। यात्री ट्रेन सेवाओं की दक्षता और विश्वसनीयता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने 12 मार्च को भारतीय रेलवे के सभी जोनों के बीच समय पाबंद में दूसरा सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। समय पर परिचालन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए, पूसीरे ने उस दिन 138 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया, जिनमें से 132 ट्रेनें समय पर चलीं, जिससे 95.65 फीसदी का उत्कृष्ट समयपालन हासिल हुआ।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि इस उपलब्धि के पीछे एक महत्वपूर्ण कारक पूसीरे जोन के लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों पर सीओए (कंट्रोल ऑफिस एप्लीकेशन) एकीकृत डेटा लॉगर प्रणाली का सफल कार्यान्वयन है। यह प्रणाली ट्रेन की गतिविधियों की वास्तविक समय पर ट्रैकिंग और विश्लेषण करने में सक्षम बनाती है, जिससे समय पर ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए बेहतर समन्वय और त्वरित निर्णय लेने में सुविधा होती है। अपने प्रदर्शन को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से, पूसीरे सक्रियता से अधिक उन्नत प्रणालियों को अपग्रेड करने की दिशा में काम कर रहा है जो बेहतर स्वचालन, पूर्वानुमान विश्लेषण और बेहतर परिचालन नियंत्रण प्रदान करेगा। इन प्रगतियों से बेहतर ट्रेन समय-सारणी, न्यूनतम विलंब और बेहतर यात्री सुविधा में उल्लेखनीय योगदान मिलेगा।
यात्रियों को न्यूनतम देरी सुनिश्चित तथा परिचालन दक्षता में सुधार होना, निर्बाध यात्रा अनुभव प्रदान करने के प्रति यह माइलस्टोन पूसीरे के अटूट समर्पण को रेखांकित करती है। यह उल्लेखनीय प्रदर्शन रेल कर्मचारियों, लोको पायलटों तथा परिचालन टीमों के समन्वित प्रयासों को दर्शाता है, जो ट्रेनों की समयबद्धता में उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं।
पूसीरे इस गति को बनाए रखने तथा आगामी महीनों में अपनी रैंकिंग में और अधिक सुधार करने को प्रतिबद्ध है। पूसीरे यात्रियों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करता है तथा पूरे क्षेत्र में सुरक्षित, विश्वसनीय तथा समयबद्ध ट्रेन सेवाएं प्रदान करने के अपने संकल्प की पुष्टि करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश