Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 13 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के काेतवाली, बोधघाट और परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदलपुर में पिछले तीन महीने में अलग-अलग जगह कुल सात से ज्यादा चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने करीब 19 लाख 74 हजार रुपये के 235 ग्राम सोने-चांदी के जेवरात और नगदी 19 हजार रुपये पार किए थे। अब इन चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए सात शातिर चोरों केशव कवि, कौशल जोशी, तरुण कुमार कवि, रविंद्र पाढ़ी निवासी मालगांव एवं विक्रम ठाकुर, महेश बघेल और पारसदेवी जैन को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के जेवरात समेत नगदी बरामद की गई है। उल्लेखनीय है कि इन शातिर चोरों ने चोरी किए गये सोने को बैंक में जमाकर गोल्ड लोन भी निकाल लिया था। काेतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की मदद इन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
जगदलपुर के एएसपी महेश्वर नाग ने आज गुरुवार काे पत्रकाराें से चर्चा करते हुए सात से अधिक चाेरी के मामले का सिलसिलेवार खुलासा करते हुए बताया कि चोरी की वारदातों की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की थी। टीम ने अपने मुखबिर सब जगह फैला दिए थे। साथ ही सायबर टीम की भी मदद ली गई थी। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। जिन्होंने अपना नाम केशव कवि और कौशल जोशी निवासी मालगांव बताया। इन दोनों ने मिलकर अलग-अलग दिनों में शहर के अलग-अलग घरों में घुसकर लोहे के औजार से दरवाजा का ताला तोड़ा था। घर के अंदर रखी आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पार किए थे। इन्होंने पुलिस को बताया कि चोरी के आभूषणों को तरुण कुमार कवि और रविंद्र पाढ़ी के नाम से बैंक में जमा करवाया, फिर गोल्ड लोन लिया था। कुछ आभूषणों को विक्रम ठाकुर, महेश बघेल और पारसदेवी जैन के पास गिरवी रखा गया, जिसे उन्होंने उसे बेच दिया। एएसपी ने बताया कि चोरी के गहनों को बरामद कर लिया गया है, सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सभी को गिरफ्तार कर आज गुरुवार काे कार्रवाई उपरांत जेल दाखिल कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जिन सात चाेरियाें का खुलासा किया गया उनमें से जगदलपुर के पंचपथ चौक में पीड़िता कुमारी आकांक्षा दास के घर से तीन सोने का हार, दो सोने की चूड़ी, दो सोने की चेन, सात सोने की अंगूठी, एक लॉकेट, चार झुमका समेत 30 हजार नगद पार किए थे। 13 फरवरी 2025 को जगदलपुर के सनसिटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पीड़ित नितिन खत्री के घर से 25 हजार की चोरी। नौ मार्च 2025 को भैरम देव वार्ड पीड़ित मनोज पानीग्राही के घर से दो सोने का कंगन, चार कान की बाली एवं टॉप्स, दो लटकन, दो कनौत, एक सोने का चंद्रमा लॉकेट और 12 हजार रुपये नगदी की चोरी। नौ मार्च 2025 को पीड़ित नीरा सिदार के घर से 7000 रुपये नगदी की चोरी। फरवरी 2025 में तेतरखुटी के एक घर से एक सोने की बाली, एक सोने का लॉकेट एवं 7000 नगदी रकम की चोरी। फरवरी 2025 में तितिरगांव में ब्राम्हण पारा के एक घर में रखे आलमारी का लॉकर तोडकर एक सोने का हार, एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक विवाे कंपनी का मोबाईल फोन और 5000 नगदी की चोरी। मार्च 2025 को जगदलपुर में सिंधी कॉलोनी के सुने मकान से चार काशलू और 500 रुपये नगदी की चोरी किए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे