पूर्वी चंपारण जिले में होली को लेकर 442 स्थानो पर मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती
पूर्वी चंपारण,13 मार्च (हि.स.)। डीएम सौरव जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले में होली के त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनाने को लेकर जिला के चिन्हित 442 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है।जिसम
मोतिहारी डीएम सौरव जोरवाल का फाइल फोटो


पूर्वी चंपारण,13 मार्च (हि.स.)। डीएम सौरव जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले में होली के त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनाने को लेकर जिला के चिन्हित 442 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है।जिसमे सदर अनुमंडल मोतिहारी में 228 स्थानों पर, चकिया अनुमंडल में 88 स्थान पर, पकड़ीदयाल में 100, सिकरहना में 149,अरेराज में 32 एवं रक्सौल में 45 जगह को चिन्हित करते हुए वहां पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके लिए जॉइंट आर्डर निकाला गया है। जॉइंट ऑर्डर में स्पष्ट निर्देश है कि बिना लाइसेंस के किसी को भी होली का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। यदि किसी व्यक्ति या संस्था के द्वारा जुलूस निकालने की अनुमति की मांग की जाती है तो रूट एवं समय आदि को ध्यान में रखते हुए नियम के अनुसार अनुज्ञप्ति निर्गत करने का निर्देश दिया गया है।

जुलूस के प्रमुख व्यक्तियों का मोबाइल नंबर एक पंजी में संधारित करने के लिए कहा गया है ताकि आवश्यकतानुसार उनसे संपर्क स्थापित किया जा सके। प्रत्येक थाना और प्रखंड स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया है साथ ही पंचायत स्तरीय टीम भी पंचायत सचिव एवं कर्मचारियों के नेतृत्व में गठन करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर सूचना तंत्र को मजबूत करने एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। जिला स्तर पर अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 0625 2-242418 पर लगातार कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी एवं कर्मियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है।जिलाधिकारी के द्वारा अपील की गई है कि सभी लोग अच्छे से शांति एवं सद्भाव के साथ होली का पर्व मनाएं। कहीं कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो प्रशासन सख्ती से निपटेगा।

बताया गया है कि 13 मार्च को 10:00 बजे रात्रि के बाद होलिका दहन का समय निर्धारित है। इसको लेकर दिनांक 13 मार्च, 2025 के पूर्वाहन से सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात हो जाएंगे और 16 मार्च 2025 के पूर्वाह्न तक कार्यरत रहेंगे। सभी अधिकारियों को कहा गया कि वे लगातार फील्ड में रहेंगे और भ्रमणशील रहेंगे। वे अपने वरीय पदाधिकारी के संपर्क में बने रहेंगे। डीजे पर पूर्णत: रोक रहेगी। बाइकर्स गैंग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को निर्देश दिया गया की होलिका दहन के चिन्हित जगह पर बिजली के तार आदि की जांच सुरक्षा की दृष्टि से ससमय करेंगे और आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेंगे। अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की वे इस दौरान अग्निशमन दस्ता को तैयार रखेंगे। पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है की होली के दिन हुड़दंग करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी इसके लिए साइबर सेल को एक्टिव कर दिया गया है। किसी भी स्थिति में पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से ही मानना है इसमें कहीं कोई गतिरोध पैदा करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन शक्ति से निपटेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार