जिला पुलिस उधमपुर द्वारा रामनगर में अवैध शराब की 31 बोतलें जब्त
उधमपुर, 13 मार्च (हि.स.)। जिला पुलिस उधमपुर ने थाना रामनगर के अधिकार क्षेत्र में एक दुकानदार और तीन व्यक्तियों को रामनगर के बड़होल में एक स्थानीय करियाना/मीट की दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचने और पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है। स्थानीय दुकान पर अ
जिला पुलिस उधमपुर द्वारा रामनगर में अवैध शराब की 31 बोतलें जब्त


उधमपुर, 13 मार्च (हि.स.)। जिला पुलिस उधमपुर ने थाना रामनगर के अधिकार क्षेत्र में एक दुकानदार और तीन व्यक्तियों को रामनगर के बड़होल में एक स्थानीय करियाना/मीट की दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचने और पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

स्थानीय दुकान पर अवैध शराब की बिक्री के बारे में विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना रामनगर की एक पुलिस टीम ने उस स्थान पर छापा मारा। दुकान के मालिक की पहचान संजय कुमार पुत्र नसीब चंद निवासी बड़होल, रामनगर के रूप में हुई जो अपनी दुकान से अवैध रूप से शराब बेचते हुए पाया गया। इसके अलावा तीन व्यक्ति- रवि कुमार पुत्र बानू राम निवासी सुरनी, रजनीश कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी सुरनी और प्रीतम कुमार पुत्र नसीब चंद निवासी बड़होल- दुकान पर शराब पीते हुए पकड़े गए। सभी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान दुकान से 250 मिली लीटर की 27 बोतलें और 750 मिली लीटर की 4 बोतलें अवैध शराब बरामद की गईं। थाना रामनगर में आबकारी अधिनियम की धारा 48(ए), 48(एफ) और 50(ए) के तहत एफआईआर संख्या 29/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

---------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता