Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 13 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में 108 एंबुलेंस सेवा खुद बीमार पड़ गयी है। अधिकांश एंबुलेंस खराब है और उचित रख रखाव के अभाव में धूल फांक रहे हैं। गंभीर हालत में तड़पते मरीजों के लिए यह स्थिति घातक बन सकती है।
बाबूलाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर गुरुवार को लिखा कि जब जमीनी स्तर पर साधारण एंबुलेंस भी काम नहीं कर रही, तब सरकार एयर एंबुलेंस शुरू करने की बात कर रही है। क्या यह असल समस्या से ध्यान भटकाने की कोशिश नहीं तो और क्या है। हेमंतजी(मुख्यमंत्री), पहले सड़कों पर दौड़ती एंबुलेंस सही करिये, फिर एयर एंबुलेंस का शिगूफा छोड़िए।
वहीं, दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले 56 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि देने का ऐलान किया था, लेकिन दिया बस 38 लाख को। हेमंत सोरेन बाक़ी 18 लाख महिलाओं ने क्या बिगाड़ा है आपका? अब महज़ 38 लाख महिलाओं के खाते में ही राशि भेजी जा रही है। शेष 18 लाख महिलाओं को अयोग्य या तकनीकी बाध्यता या कोई अन्य कारण बताकर उनकी राशि रोक दी गई है।
उन्होंने कहा कि बहानेबाजी छोड़कर राज्य सरकार सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि जारी करे, अन्यथा महिलाओं के हक़ में भाजपा चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे