Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवा से राजस्थान के शहरों का तापमान कम हाे रहा है। प्रदेश के अजमेर, कोटा, बारां समेत कई शहरों में गुरुवार काे इसका असर रहा।
इन शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अगले 48 घंटों के दौरान इसी तरह की सर्दी रहने की संभावना है।
नाै फरवरी से राज्य में तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी और सुबह-शाम की तेज सर्दी से लोगों को राहत मिलनी शुरू होगी।
माैसम विभाग के अनुसार जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, झुंझुनूं, चूरू समेत कई शहरों में गुरुवार काे दिनभर सर्द हवा चलने से दिन में भी हल्की ठिठुरन रही। जयपुर में गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 22, चूरू में 24.1, अलवर में 21.8 और झुंझुनूं में 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
इससे पहले अजमेर, बारां, कोटा में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ गई। इन शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट यानी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। कोटा में कल न्यूनतम तापमान 8.3, अजमेर में 9.1 और बारां में 5.8 डिग्री रहा।
पाकिस्तान की सीमा से लगते जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जालोर, जोधपुर में भी उत्तरी हवा का असर रहा। बाड़मेर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 25.9 डिग्री रहा।
वहीं, जोधपुर में 26.8, बीकानेर में 25.3 और गंगानगर में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया। इन जिलों में दिन में भी हल्की ठंडी हवा चली।
जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान में आठ फरवरी तक सर्दी इसी तरह रहने की उम्मीद जताई गई है। जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के शहरों में सुबह-शाम हल्की सर्द हवा चलने की संभावना है।
नाै फरवरी से उत्तरी हवाओं का प्रभाव कम होगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे सर्दी कम होना शुरू होगी। राज्य में 12-13 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अगले सप्ताह तक आसमान साफ रहेगा और दिन में तेज धूप रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित