नकली घी की फैक्ट्री का खुलासा, 72 टीन नकली घी और पैकिंग का सामान बरामद
जालोर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। सांचौर पुलिस ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। हाड़ेचा रोड स्थित सिद्धेश्वर में चल रही मोमाई मिल्क डेयरी में छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री से 72 टीन नकली सरस घी, 73 टीन वनस
फैक्ट्री से बरामद सामान।


जालोर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। सांचौर पुलिस ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। हाड़ेचा रोड स्थित सिद्धेश्वर में चल रही मोमाई मिल्क डेयरी में छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री से 72 टीन नकली सरस घी, 73 टीन वनस्पति घी और सोयाबीन तेल के साथ 35 नकली एगमार्क लेबल बरामद किए गए हैं। इसके अलावा पैकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली डाई और एसेंस केमिकल भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि यहां प्रतिष्ठित ब्रांड्स के नाम पर नकली घी तैयार किया जा रहा है। इस सूचना पर एसआई अमृतलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में एक पिकअप ट्रोला खड़ा मिला, जिसमें नकली घी के टीन लोड किए जा रहे थे। यह माल बाड़मेर में सप्लाई किया जाना था।

गिरफ्तार आरोपियों में बालेरा निवासी प्रतापाराम पुत्र हकमाराम पुरोहित, माखूपुरा के मनोज पुत्र चैनाराम पुरोहित, रतोडा चितलवाना के भारमल पुत्र छोगाराम माली और आमली सांचौर के चम्पतलाल पुत्र चुन्नीलाल पुरोहित शामिल हैं। एसपी ज्ञानचंद यादव इस मामले का विस्तृत खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित