एसएसपी ने उप निरीक्षक को किया निलंबित
नैनीताल, 6 फ़रवरी (हि.स.)। नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने थाना भीमताल में पंजीकृत एक अभियोग की विवेचना में लापरवाही बरतने पर उप निरीक्षक रवींद्र सिंह राणा को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा


नैनीताल, 6 फ़रवरी (हि.स.)। नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने थाना भीमताल में पंजीकृत एक अभियोग की विवेचना में लापरवाही बरतने पर उप निरीक्षक रवींद्र सिंह राणा को निलंबित कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से उप निरीक्षक रवींद्र राणा को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि मामला लीसा चोरी से संबंधित एक अभियोग का है। मामले में पकड़े गये आरोपित ने अन्य व्यक्ति पर भी आरोप लगाये थे। मामले की विवेचना उप निरीक्षक रवींद्र राणा काे साैँपी गई थी लेकिन वे समय पर विवेचना पूरी नहीं कर पाए और ऐसे में न्यायालय में आराेप पत्र भी दाखिल नहीं हाे पाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसे लापरवाही करार देते हुए निलंबन की कार्रवाई की।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी