Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सात साल पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने सिनेमा की दुनिया में नया मुकाम हासिल किया था। अब जब ये फिल्म फिर से सिनेमा हॉल में आई है, तो लोग फिर से इस शानदार ऐतिहासिक फिल्म को एंजॉय कर रहे हैं।
फिल्म की फिर से रिलीज़ को लेकर संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला और बताया कि कैसे फिल्म ने भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है और आज भी उसका असर बरकरार है। रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी, दीपिका पादुकोण के रानी पद्मावती और शाहिद कपूर के दमदार महारावल रतन सिंह के रोल के साथ पद्मावत संजय लीला भंसाली की शानदार कहानी कहने का बेहतरीन तरीका साबित हुई।
पद्मावत ने 2018 में रिलीज़ होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर 571.98 करोड़ की कमाई की थी और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। फिल्म का हर फ्रेम चाहे वह शानदार ओपनिंग हो या इमोशन से भरा क्लाइमेक्स एक विज़ुअल मास्टरपीस था। फिल्म की कहानी ने दुनियाभर के दर्शकों को आकर्षित किया था।-----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे