Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के मिरजानहाट कमल नगर कॉलोनी में काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और पूजनोत्सव क़ो लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में काफी संख्या में शामिल महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने अपने सर पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया।
इस दौरान श्रद्धालु भक्ति गानों पर झूमते नाचते नजर आए और काली मंदिर पहुँच कर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। आज से काली मंदिर में विधिवत तरीके से पूजा अर्चना शुरू की जाएगी।
इस मौके पर बिहार भाजपा मीडिया पैनलिस्ट सह भाजपा नेत्री डॉक्टर प्रीति शेखर ने कहा कि आज के इस भव्य शोभा यात्रा में शामिल होने का हमें भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही कमलनगर वासियों को इस भव्य मंदिर निर्माण के लिए हमारे तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर