Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 06 फरवरी (हि.स.)। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मुक्केबाजों ने समन्वय लखनऊ जिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर और जूनियर वर्ग की ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। वहीं, सब-जूनियर और मिनी वर्ग में माडर्न अकादमी ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
बॉक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ और क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ के समन्वय से आयोजित इस चैंपियनशिप में सीनियर और जूनियर वर्ग में केडी सिंह बाबू स्टेडियम ने 34 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि किड फिट स्पोर्ट्स फिटनेस जोन (केएफएसएफजेड) 26 अंकों के साथ उपविजेता बना। सब-जूनियर और मिनी वर्ग में माडर्न अकादमी ने 38 अंकों के साथ जीत दर्ज की, जबकि एलपीसी-विनम्र खंड 31 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
चैंपियनशिप के दौरान बेस्ट बॉक्सर का पुरस्कार जीतने के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इसमें सब-जूनियर वर्ग में एलपीसी-विनम्र खंड के वंश को बेस्ट बॉक्सर घोषित किया गया। जूनियर वर्ग में माडर्न अकादमी के मोनीरुल इस्लाम को बेस्ट बॉक्सर का पुरस्कार मिला। सीनियर पुरुष वर्ग में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मोहित कुमार बेस्ट बॉक्सर बने। सीनियर महिला वर्ग में जोश बॉक्सिंग अकादमी की कांति को सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज चुना गया। जूनियर महिला वर्ग में केएफएसएफजेड की जुनाली बिष्ट को बेस्ट बॉक्सर का पुरस्कार दिया गया।
चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सेंट थॉमस मिशन स्कूल के चेयरमैन फादर जयसन जोसेफ व विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के जनसंपर्क अधिकारी दीपक शर्मा ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बॉक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ के सचिव सहदेव सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अंत में कोषाध्यक्ष विशाल राज ने आभार जताया।
अंतिम दिन के फाइनल मुकाबलों के परिणाम
जूनियर बालक वर्ग
• 66-70 किग्रा: चैंपियंस बॉक्सिंग अकादमी (सीबीए) के देवेंद्र ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के शौर्य शाश्वत शुक्ला को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
• 52-54 किग्रा: केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सम्राट सिंह ने माडर्न अकादमी के शुभम को हराया।
• 57-60 किग्रा: कॉम्बैट फाइट क्लब (सीएफसी) के हिमेश कुमार ने एलएमएस के कृष्णा को हराया।
• 60-63 किग्रा: सीएफसी के अभिनव ने सेंट मैरी के अब्दुल्ला को पराजित किया।
सीनियर पुरुष वर्ग
• 50-55 किग्रा: केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मोहित ने अपने ही सेंटर के सूरज तिवारी को हराया।
• 60-65 किग्रा: केडी सिंह बाबू स्टेडियम के जितेंद्र कुमार ने केएफएसएफजेड के विष्णु को पराजित किया।
• 85-90 किग्रा: एलएमएसी के पीयूष ने सीएफसी के अभिषेक को हराया।
सीनियर महिला वर्ग
• 45-48 किग्रा: जोश बॉक्सिंग अकादमी की कांति ने योगिता सिंह को हराया।
• 51-54 किग्रा: जोश बॉक्सिंग अकादमी की नूर आयशा खातून ने सीबीए की अनुष्का रावत को पराजित किया।
• 60-65 किग्रा: केडी सिंह बाबू स्टेडियम की पूजा कुमारी ने वैष्णवी को हराया।
• 70-75 किग्रा: जोश बॉक्सिंग अकादमी की बुशरा परवीन ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम की रिया शुक्ला को पराजित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय