बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए पुंछ के सरकारी मिडिल स्कूल में निर्माण कार्य किया
जम्मू, 6 फ़रवरी (हि.स.)। दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के एक सराहनीय प्रयास में रोमियो फोर्स के तत्वावधान में एक राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन ने पुंछ जिले के चिदवाली सिंदराह के सईदा मोहल्ला में सरकारी मिडिल स्कूल में एक बाथरूम का निर
बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए पुंछ के सरकारी मिडिल स्कूल में निर्माण कार्य किया


जम्मू, 6 फ़रवरी (हि.स.)। दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के एक सराहनीय प्रयास में रोमियो फोर्स के तत्वावधान में एक राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन ने पुंछ जिले के चिदवाली सिंदराह के सईदा मोहल्ला में सरकारी मिडिल स्कूल में एक बाथरूम का निर्माण किया है। ऑपरेशन सद्भावना के हिस्से के रूप में की गई इस पहल का उद्देश्य छात्रों के लिए बुनियादी सुविधाओं में सुधार करना और स्कूल में बेहतर स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देना है।

लंबे समय से स्कूल में आवश्यक सुविधाओं का अभाव था। नए बने बाथरूम से स्वच्छता मानकों में काफी सुधार होने की उम्मीद है जिससे बच्चों और कर्मचारियों दोनों को लाभ होगा। यह कदम एक स्वस्थ और अधिक अनुकूल शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करके शैक्षिक विकास को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा