Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 6 फ़रवरी (हि.स.)। नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर ग्राम नलनी के पास एक कार अनियंत्रित हाेकर सड़क पर पलट गई। कार में सवार आठ लाेग गंभीर
घायल हाे गए। घायलाें काे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि अर्टिगा संख्या एचआर51सीए-1024 नैनीताल से कालाढूंगी जा रही थी, इस दौरान नलनी के पास कार अनियंत्रित हाेकर सड़क पर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही मंगोली पुलिस चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया।
दुर्घटना में घायल दीपाक्षी शर्मा (40 वर्ष), अंबिका शर्मा (16 वर्ष), रचित शर्मा (19 वर्ष), अमित शर्मा (42 वर्ष), हेमा शर्मा (48), कार्तिक शर्मा (23 ) व वाहन चालक जीतराम (25 वर्ष) को निजी वाहन से तत्काल कालाढूंगी चिकित्सालय पहुंचाया गया।, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। चौकी प्रभारी मेहता ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी