Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 5 फरवरी (हि.स.)। जनाधिकार मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री उत्तराखंड को चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने एवं सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।
जनाधिकार मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने कहा कि लगातार चाइनीज माझे की वजह से हरिद्वार जिले के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड में हृदय विदारक घटनाएं हुई हैं, जिसमें कुछ की मौत हुई और कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसमें निर्दोष नागरिक अपनी जान गंवा रहे हैं। चाइनीज मांझा अत्यंत घातक है, जो न केवल इंसानों बल्कि पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। सरकार द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद इसका अवैध रूप से व्यापार एवं उपयोग निरंतर जारी है।
कहा कि प्रशासन की निष्क्रियता के कारण यह समस्या विकराल होती जा रही है। चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए। इसे बेचने, खरीदने, रखने व उपयोग करने पर कठोर दंडात्मक प्रावधान लागू किए जाएं। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।
ज्वालापुर विधानसभा प्रत्याशी ममता सिंह एवं रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष जनाधिकार मोर्चा संजय मेहता ने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वाले व्यापारियों एवं दुकानदारों की तत्काल पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
कहा कि यदि इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही नहीं की जाती है, तो जन अधिकार मोर्चा जनहित में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।
ज्ञापन देने वालों में हेमा भंडारी, ममता सिंह, संजय मेहता, अर्जुन सिंह, शाह अब्बास, दानिश मलिक,संजू नारंग, कपिल, शाबाज, आरिफ आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला