वृतचित्र निर्माता तरुण के जीवन व फिल्मों को किया गया याद 
देहरादून, 5 फ़रवरी (हि.स.)। बिहार के मिथिला अंचल के मूल निवासी और शिलांग के खासी हिल्स में रहने वाले मैथिली वृतचित्रकार, छायाकार, कवि व सामाजिक कार्यकर्ता तरुण भारतीय के जीवन और उनके कार्यों को याद करते दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में कार्यक्
तरुण भारतीय


देहरादून, 5 फ़रवरी (हि.स.)।

बिहार के मिथिला अंचल के मूल निवासी और शिलांग के खासी हिल्स में रहने वाले मैथिली वृतचित्रकार, छायाकार, कवि व सामाजिक कार्यकर्ता तरुण भारतीय के जीवन और उनके कार्यों को याद करते दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में कार्यक्रम काआयाेजित किया गया।

उल्लेखनीय है कि तरुण भारतीय ने अधिकांश जीवन खासी समाज को समझने और उसके उत्थान के लिए पूरी तरह समर्पित कर दिया था। पिछले ही माह 25 जनवरी 2025 को उनका निधन हो गया था।

कार्यक्रम के आरम्भ में निकोलस हॉफ़लैंड ने तरुण भारतीय के सामाजिक व रचनात्मक कार्यों तथा उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि तरुण भारतीय का खासी क्षेत्र में जनजातीय राजनीति और संस्कृति के बारे में उनका ज्ञान इतना गहरा था कि वे पूरे समाजिक मुद्दों, बातों को आम जन कि बहस के रूप में देख लेते थे।

उन्होंने कभी किसी के खिलाफ़ कोई द्वेष नहीं रखा और वे प्रतिरोध की राजनीति करते रहे, जो उन्हें पसंद थी। बहुत से लोग को उनकी फिल्में और तस्वीरों को देखना पसंद करते थे।

निकोलस ने उनकी बनाई वृतचित्र फिल्मों, साहित्य लेखन पर भी विस्तार से अपनी बात रखी। कार्यक्रम के दौरान निकोलस ने उनकी दो महत्वपूर्ण फ़िल्में और उनके खींचे विविध चित्र भी परदे पर प्रदर्शित किए। कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रेरणा रतूड़ी, बिजू नेगी, हिमांशु आहूजा, डॉ. अतुल शर्मा, कुलभूषण नैथानी, मेघा विल्सन, सुंदर सिंह बिष्ट आदि माैजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal