Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 05 फ़रवरी (हि. स.)। हुगली जिले के बैंडेल के मैरी पार्क इलाके में तालाब में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार अपराह्न, बैंडेल के मैरी पार्क इलाके में 13 वर्षीय और 10 वर्षीय दो नाबालिग बच्चे तालाब में स्नान करने गए थे। इसी दौरान उनमें से एक किशोर तलाब में डूब गया। एक व्यक्ति ने इसकी सूचना किशोर के परिवार को दी, जो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से किशोर को पानी से बाहर निकाला गया और उसे इमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इससे पहले, पश्चिमी मेदिनीपुर के बेलदा में एक ऐसी ही घटना हुई थी जहां दो बच्चे घर के पीछे स्थित तालाब में डूब गए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय