Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,05 फ़रवरी (हि.स.)।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में ड्रग्स व मादक पदार्थ के तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान आदापुर थाना पुलिस ने आज दुसरे दिन बुधवार को सैनिक रोड़ स्थित लरहा टोला मार्ग पर मोर्चाबंदी करते हुए एक गांजा तस्कर पकड़ा है,जिसकी पहचान नेपाल के बगही थाना परवानीपुर निवासी जयकुमार पंडित के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस उसके पास एक बैग में भरी 5 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि बरामद गांजा नेपाल से लाकर रक्सौल में डिलीवरी देने जा रहा था। पुलिस ने इसके पास से एक मोबाइल भी पुलिस बरामद किया है। जिसके काॅल रिकार्ड से इसके फारवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है।आदापुर थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार चौधरी ने बताया कि आवश्यक कागजी कारवाई के बाद तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार