Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरत, 5 फरवरी (हि.स.)। सूरत के नानपुरा क्षेत्र में रहने वाले गुजरात संगठित अपराध एवं आतकंवाद नियंत्रण अधिनियम (गुजसीटॉक) के आरोपी के घर का अवैध निर्माण ढहा दिया गया। सूरत पुलिस और महानगर पालिका ने इस कार्रवाई के लिए संयुक्त ऑपरेशन चलाया।
सूरत के कादरशानी नाल क्षेत्र (नानपुरा) में गुजसीटाॅक का आरोपी आरीफ शेख (मींडी) का घर है। उस पर आरोप के छोटी सी गली में दो घर हैं। इन दोनों घरों को जोड़ने के लिए आरोपी ने गली के ऊपर एक छोटा सा लोहे का फ्रेब्रिकेटेड ब्रिज बना रखा है। पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके इस आरोपी के संबंध में जब इसकी शिकायत पहुंची तो महानगर पालिका से सहयोग की मांग की गई। मनपा और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को इस अवैध निर्माण को ढहा दिया। गली में लोगों के बीच यह चर्चा आम हो गई थी कि जब भी आरोपी पर पुलिस कार्रवाई होती थी वह पुलिस से बचने के लिए इसी ब्रिज का उपयोग करता था। इस कार्रवाई के साथ ही चौक बाजार के सागर होटल के पास कई लोगों के शेड भी हटाए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय