Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-इस्पात मंत्रालय के सचिव को हरियाणा लोहा व्यापार संघ ने लिखा पत्र
गुरुग्राम, 5 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा लोहा व्यापार संघ के अध्यक्ष अमित गुप्ता कासनिया ने कहा कि राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के विपणन विभाग में गंभीर कुप्रबंधन और कदाचार हो रहा है। इस संबंध में संघ चिंतित है। अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो व्यापारियों की परेशानियां बढ़ेंगी। उन्हें व्यापार करने के लिए अनुकूल माहौल नहीं मिल पाएगा।
हरियाणा लोहा व्यापार संघ के अध्यक्ष अमित गुप्ता कासनिया, उपप्रधान सतीश गर्ग ने बुधवार को स्थितियों में सुधार के लिए उन्होंने इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पुंदरिक को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने इन समस्याओं के कारण कंपनी के वित्तीय स्वास्थ्य पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव को भी उजागर किया है, जो इसे पुनर्जीवित करने के प्रयासों के बावजूद जारी हैं। उन्होंने कहा कि आरआईएनएल के पास अपने खनिजों की कमी है, जिसके कारण कच्चे माल की लागत अधिक होती है। तैयार माल का संचय होने से महत्वपूर्ण राजस्व नुकसान हो रहा है।
अमित गुप्ता कासनिया ने जनवरी 2025 के टेंडर में एक घोटाले का भी जिक्रकिया है, जिसमें आरआईएनएल ने 50,000 टन सामग्री को न्यूनतम ऑपरेटिव मूल्य (एमओपी) पर 15 जनवरी को बेचा। अगले ही दिन टेंडर में 1000 रुपये प्रति मीट्रिक टन की कमी की गई थी, जो कि मूल्य में जान-बूझकर हेर-फेर की ओर इशारा करता है।
इससे यह आरोप लग रहे हैं कि कुछ खरीदारों को आरआईएनएल के नुकसान पर फायदा हो रहा है। अमित गुपता ने बल्क एडवांस पेमेंट्स के संबंध में कंपनी की असंगत नीति की आलोचना करते हुए कहा कि इससे खरीदारों के लिए भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। उन्हें वित्तीय नुकसान हो रहा है। उन्होंने इस्पताल मंत्रालय से तत्काल हस्तक्षेप करने, टेंडर प्रक्रिया की जांच करने, जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह ठहराने, आरआईएनएल के पुनर्निर्माण और वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक उपाय लागू करने का आग्रह किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर