Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 5 फ़रवरी (हि.स.)। माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया ने जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के पांच शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों को मान्यता दी है। एक प्रतिष्ठित समारोह में ऋषभ बनोत्रा, सुधांशु शर्मा, तनिषा चौधरी, दीक्षा जंगराल और वंशिका गुप्ता को उनके समर्पण, शैक्षणिक उत्कृष्टता और वैज्ञानिक नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया।
जीजीएम साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा यह मान्यता हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत और हमारे संकाय द्वारा प्रदान की गई असाधारण सलाह का प्रमाण है। मैं उन्हें अनुसंधान और नवाचार में उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रमुख प्रो. किरण बाला ने भी छात्रों की सराहना की और युवा वैज्ञानिक दिमागों को प्रोत्साहित करने के लिए माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में एमबीएसआई के छात्र समन्वयक अंकित शर्मा ने भी भाग लिया जिन्होंने माइक्रोबायोलॉजिकल शोध के प्रति छात्रों के समर्पण की सराहना की।
डॉ. नेहा महाजन, प्रो. गौरव गुप्ता, डॉ. रिचा शर्मा, डॉ. नैन्सी गुप्ता और कीर्ति शर्मा सहित प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अकादमिक उत्कृष्टता और शोध-संचालित शिक्षा के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा