Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर,05 फरवरी (हि.स.)। सिकरारा बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के समीप प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार की देर रात्रि अर्टिका कार एवं स्काॅर्पियो की टक्कर में कार सवार कुल पांच लोग घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों के बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। बुधवार को इस मामले में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के समीप रात करीब 1:30 बजे जंघई बाजार निवासी मठोई गांव निवासी अर्टिका कार सवार 28 वर्षीय सुनील कुमार यादव, 30 वर्षीय मंजू यादव, 10 वर्षीय अदिति, 15 वर्षीय साक्षी यादव, 12 वर्षीय शिवम् यादव सिटी स्टेशन से उतरकर अपने घर जा रहे थे। कार सवार लोग जैसे ही फतेहगंज बाजार के समीप एक ढाबे के पास पहुंचे सामने से आ रही स्काॅर्पियो चालक अपनी कार को अचानक मोड़ दिया, उसी समय पहुंची अर्टिका कार स्काॅर्पियो से जा टकराई। टक्कर होते ही कार में चीख-पुकार मच गई। बाजार में ही मौजूद पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों ने पहुंच कार सवार घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची 108 नम्बर एम्बुलेंस सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव