Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 5 फ़रवरी (हि.स.)। डोगरा सदर सभा (डीएसएस) ने अपने अध्यक्ष गुलचैन सिंह चाढ़क की अध्यक्षता में सभा भवन में अपने कार्यकारी सदस्यों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई जिसमें दो सम्मानित मातृसत्तात्मक महिलाओं के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई। सदस्यों ने डीएसएस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल करण सिंह, पत्नी स्वर्गीय मलूक सिंह की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनका 101 वर्ष की आयु में मनोहा (कठार) गांव में उनके पैतृक घर पर निधन हो गया था। उनके परिवार में तीन बेटे, तीन बेटियाँ और उन्नीस पोते-पोतियाँ हैं।
डीएसएस के महासचिव एडवोकेट एच.सी. जलमारिया की माता को भी श्रद्धांजलि दी गई जिनका 30 जनवरी, 2025 को बिलावर के माता सुकराला मंदिर के पास कटल गांव में उनके पैतृक घर पर निधन हो गया था। दोनों दिवंगत आत्माओं की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनकी आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में जी.ए. ख्वाजा, गंभीर देव सिंह, अरविंदर सिंह अमन, कर्नल डॉ. वीरेंद्र के. साही वीआरसी और अन्य शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा