Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 05 फरवरी (हि.स.)। एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की समग्र देखरेख में जिला साइबर सेल कठुआ ने 2,24,000 रूपेय की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई राशि को बरामद कर साइबर अपराध से निपटने के लिए एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।
जनकारी के अनुसार 29 नंवबर 2024 को एनसीसीआर पोर्टल के माध्यम से साइबर सेल कठुआ में एक ऑनलाइन शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता नरेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 19 शिव नगर कठुआ ने 2,24,000 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की सूचना दी थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायतकर्ता के साथ बातचीत करने वाले अज्ञात धोखेबाज ने खुद को स्टॉक मार्केट ब्रोकर के रूप में प्रस्तुत किया और उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए राशि ट्रांसफर करने के लिए प्रेरित किया।
शिकायतकर्ता ने क्रिप्टो करेंसी से अच्छा रिटर्न पाने की उम्मीद में जालसाज को 2,24,000 रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी। जब शिकायतकर्ता को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उसने एनसीसीआर पोर्टल के माध्यम से साइबर सेल कठुआ में अपनी शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान, साइबर सेल कठुआ टीम ने तेजी से कार्रवाई की और अथक प्रयास किए और जालसाज के उन खातों को तुरंत फ्रीज कर दिया और धोखाधड़ी की गई ठगी की रकम 2,24,000 रूपये बरामद कर पीड़ित के खाते में वापस जमा करा दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया