Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 5 फरवरी (हि. स.)। बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) 2025 में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के स्थान पर वहां के कृषि मंत्री योंटेन फुंतशो ने प्रतिनिधित्व किया। पहले तोबगे के इस समिट में शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन अंतिम समय में उनकी यात्रा रद्द हो गई।
भूटान के कृषि मंत्री योंटेन फुंतशो ने समिट में भाग लेते हुए अपने देश के विविध कृषि-जलवायु क्षेत्रों पर प्रकाश डाला और बताया कि भूटान जैविक उत्पादों के उत्पादन के लिए उपयुक्त है। भूटान हाइड्रोपावर, सौर, पवन और भू-तापीय क्षमता सहित प्रचुर नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों से समृद्ध है, जिससे यह दक्षिण एशिया में स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सकता है। फुंतशो ने भूटान की सख्त संरक्षण नीतियों और निवेशक-अनुकूल माहौल पर जोर देते हुए क्षेत्रीय स्थिरता के लिए हरित ऊर्जा सहयोग को आमंत्रित किया।
यह दो दिवसीय समिट बुधवार को कोलकाता में शुरू हुआ, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
फाइल फोटो ः भूटान के कृषि मंत्री योंटेन फुंतशो
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर