Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 5 फ़रवरी (हि.स.)। एडीजे नेहा नोहरिया की अदालत ने ब्लड रिलेशन में जमीन ट्रांसफर करने की एवज में रिश्वत लेने के जुर्म में बुधवार को फैसला सुनाते हुए रजिस्ट्री क्लर्क काे चार वर्ष की कैद व 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार 29 दिसंबर 2021 को गांव हैबतपुर निवासी बलबीर ने सर्तकता विभाग को दी शिकायत में बताया था कि उसे अपनी जमीन ब्लड रिलेशन में ट्रांसफर करवाना था। जिसको लेकर वह रजिस्ट्री क्लर्क ज्योति से मिला तो उसने 20 हजार रुपये की राशि मांगी। राशि न देने पर वह कार्य नही कर रही है। शिकायत के आधार पर सतर्कता विभाग की टीम ने तहसील कार्यालय में छापेमारी की और रजिस्टरी क्लर्क ज्योति को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया था। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। बुधवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नेहा नोहरिया की अदालत ने रजिस्ट्री क्लर्क ज्योति को रिश्वत लेने का दोषी करार देते हुए चार साल का कारावास तथा 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा