Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-फल विक्रेताओ ने जताया आक्रोश
पूर्वी चंपारण,05 फ़रवरी (हि.स.)।जिला के सीमाई शहर रक्सौल में मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने की मुहिम के तहत बुधवार को प्रशासन ने सख्ती दिखाई।
इस दौरान प्रशासन द्धारा सड़क किनारे फल बेचने वाले फुटकर विक्रेताओं पर सख्ती बरता गया।इसी दौरान अतिक्रमण हटा रही जेसीबी ने कई फल विक्रेताओं के फलों को कुचल दिया। जिसके बाद फल विक्रेता आक्रोशित हो गये।जानकारी के अनुसार 50 से अधिक फल विक्रेताओं ने मौके पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और जेसीबी को घेर लिया।
आक्रोशित फल विक्रेताओ ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते कहा कि प्रशासन गरीबों के साथ अन्याय कर रहा है।एक ओर स्थायी अतिक्रमण कर कई बड़ी दुकाने खड़ी है,जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है,जबकि फुटकर विक्रेताओं को रोजी-रोटी से वंचित किया जा रहा है। सारे फल को जेसीबी से कुचला जा रहा है।जिससे हमलोगो का पूंजी बर्बाद हो गई है।
इस घटना के विरोध में एक फल विक्रेता जेसीबी के नीचे लेट गया, जिसे मौके पर मौजूद लोगो ने समझाकर हटाया। हालात तनावपूर्ण होते देख नप प्रशासनिक अधिकारियों ने आक्रोशित विक्रेताओं को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल इस कार्रवाई से फुटकर विक्रेताओं असंतोष व्याप्त है। उन्होंने आगे भी विरोध करने की चेतावनी दी है।
इस घटना को लेकर एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित ने कहा कि सभी फुटकर विक्रेताओ के लिए सैनिक रोड में जगह चिन्हित कर उन्हें वहां शिफ्ट होने का आदेश दिया गया था।बाबजूद इसके सभी मुख्य सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है।इसको लेकर नगर परिषद को सख्त आदेश दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार