राजगढ़ः मोबाइल के जरिए छेड़छाड़ करने वाले युवक पर केस दर्ज
Case registered against youth who molests through mobile
राजगढ़ः मोबाइल के जरिए छेड़छाड़ करने वाले युवक पर केस दर्ज


राजगढ़,4 फरवरी (हि.स.)। बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम निपानियागढ़ी में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने झागरिया गांव के युवक पर पिछले 15 दिनों से मोबाइल पर अश्लील बातें कर परेशान करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने मंगलवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम निपानियागढ़ी निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने बताया कि झागरिया गांव का बलभीम पुत्र बद्रीलाल भिलाला पिछले 15 दिनों से मोबाइल पर अश्लील बातें कर परेशान कर रहा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 78 बीएनएस, 11/12 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक