Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 4 फ़रवरी (हि.स.)।नवादा जिले की सीमा से सटे जमुई जिले के सिकंदरा में मंगलवार की अहले सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चार घायल हो गए हैं ।घायलों में चालक वरुण कुमार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जिसे पटना मेडिकल कॉलेज भेजा गया है ।
नवादा जिले के कुंज गांव के वीरेंद्र सिंह ,रमाकांत सिंह तथा अरुण सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है ।।ग्रामीणों ने बताया कि नवादा जिले के गोविंदपुर थाने के कुंज गांव के वीरेंद्र सिंह अपनी पोती का तिलक फलदान के लिए लखीसराय गए थे ।तिलकोत्सव संपन्न कर लोगे स्कॉर्पियो से लौट रहे थे ।इसी बीच सिकंदरा चौक पर बालू लदा एक हाईवे ने स्कॉर्पियो में सीधे टक्कर मार दी ।इस कारण तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया ।मौत की खबर उनके स्थानीय परिजनों ने दी। समाजसेवी मनदीप सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद हाईवे लेकर चालक भागने में सफल हो गया। लाश लाने मंगलवार को परिजन जमुई के लिए रवाना हो चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन