Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 04 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी के बशिष्ठ थाना के प्रभारी कपिल पाठक के नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की गई स्कूटी बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सोनापुर निवासी मोनदीप कोंवर उर्फ रोहन (24) और दामुन राभा उर्फ बाबू उर्फ डिंगकोल (30) के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान, मोनदीप कोंवर ने दामुन राभा का नाम उजागर किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
दोनों की निशानदेही पर चोरी की गई स्कूटी एनटॉर्क (एएस- 01ईएक्स- 1673) जोगदल, करबी देहाल मंदिर के पास से बरामद की गई। स्कूटी मालिक की पहचान डिंपी बर्मन के रूप में हुई है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश