Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
किश्तवाड़, 04 फरवरी (हि.स.)। किश्तवाड़ जिले के दचन इलाके में जम्मू कश्मीर बैंक की एक शाखा से 19.50 लाख रुपये लूटने वाले लुटेरों को पकड़ने के लिए किश्तवाड़ पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की है।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार एक विशेष टीम गठित की गई है और जल्द से जल्द बैंक डकैती का पर्दाफाश करने के लिए जांच तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त कर ली गई है और इस संबंध में कुछ कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों से पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि सोमवार को सुबह-सुबह कुछ अज्ञात लुटेरों ने दचन इलाके में जम्मू कश्मीर बैंक की एक शाखा से लगभग 19.50 लाख रुपये लूट लिए क्योंकि बैंक बंद था। लुटेरे शाखा में घुसने में कामयाब रहे और अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही नकदी लेकर भाग गए।
अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम की वजह से सर्दियों के महीनों में दचन काफी हद तक कटा रहता है, जिससे वहां पहुंचना मुश्किल हो जाता है। दूरस्थ स्थान का होना संभवतः अपराधियों के लिए लाभकारी रहा होगा जिससे तत्काल प्रतिक्रिया प्रयासों में देरी हुई होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता