Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 04 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 05 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का दौरा करेंगे। सुबह करीब 11 बजे वे संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की पूजा करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाए हैं।
इससे पहले, 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने आम जनता के लिए कनेक्टिविटी, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार करते हुए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।
पौष पूर्णिमा (13 जनवरी, 2025) से शुरू हुआ महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जिसमें दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं। महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव