Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डेहरी इन सोन, 04 फ़रवरी (हि.स.)। बिहार में रोहतास जिला के नौहट्टा थाना क्षेत्र के भादारा गांव के पास सोन नदी के तटीय भाग में पुलिस ने आज अफीम की फसल को नष्ट की है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) रौशन कुमार ने बताया कि सोन तटीय भाग में अफीम की खेती किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वहां काफी संख्या में पुलिस बल को भेज उसे जेसीबी से नष्ट कराया जा रहा है।
एसपी ने बताया कि कुछ अगल बगल के गांवों के लोगों की मिलीभगत से काफी भू भाग में अफीम की खेती की गई है। अफीम की फसल के फूल और फल भी आ गए थे। उन्होंने संभावना जताई है कि इसकी फसल तैयार कर तस्करों को बेचने से खेती करने वालों को अनुमानतः 20 करोड़ रुपए मिलते।
उन्होंने बताया कि खेती करने वालों की पहचान की जा रही है। ज्ञातव्य हो कि पूर्व में भी इस क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी इसकी खेती बल पूर्वक करवा संगठन को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाते थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा