Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार सुबह रामादेवी स्थित सीएमओ ऑफिस का जायजा लिया। इस दौरान हाजिरी रजिस्टर चेक करने पर सीएमओ समेत 34 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई करने की बात कही है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ताबड़तोड़ कार्रवाई करने को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पूर्वाह्न 10:20 बजे रामादेवी स्थित मान्यवर कांशीराम अस्पताल में बने मुख्य चिकित्सा अधिकारी(सीएमओ) ऑफिस का जायजा लिया। जिलाधिकारी को देख वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। उनके हाजिरी रजिस्टर चेक करने पर 101 कर्मचारियों में सीएमओ डॉ. हरि दत्त नेमी समेत चौतीस कर्मचारी नदारद पाए गए। इसी तरह पांच डॉक्टर, सात आउटसोर्सिंग कर्मचारी और तेरह नियमित कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
उन्होंने कहा कि शासन का कड़ा निर्देश है कि सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों को सुबह दस बजे से अपने कार्यालयों में उपस्थित होना अनिवार्य है लेकिन यहां तो खुद जिम्मेदार व्यक्ति ही नदारद है। आखिर में उन्होंने दोबारा कहा कि इसी तरह से दोबारा भी उनके द्वारा स्थिति का जायजा लिया जाएगा। यदि दोबारा भी कोई अनुपस्थित पाया गया तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप