Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 04 फ़रवरी (हि.स.)। विश्व कैंसर दिवस को लेकर मंगलवार को जिले भर में कई कार्यक्रम हुए।
सदर अस्पताल से जहां जागरूकता रैली निकाली गई वहीं मायागंज अस्पताल में कैंसर स्क्रीनिंग की गई। मायागंज अस्पताल के दंत रोग विभाग में कैंसर स्क्रीनिंग की गई। इसके तहत मरीजों का मुख कैंसर का जांच किया गया और संदिग्ध मिलने पर आगे के लिए जांच-इलाज के लिए होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर जाने की सलाह दी गई।
उधर सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की समाप्ति के बाद सदर अस्पताल में कैंसर स्क्रीनिंग एवं परामर्श जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार मनस्वी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार, हॉस्पिटल मैनेजर आशुतोष कुमार आदि की मौजूदगी रही।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर