Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान, नागपुर द्वारा आयोजित आईसीएआर पश्चिमी जोन खेलकूद प्रतियोगिता- 2024 में राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र (एनआरसीसी) बीकानेर की टीम ने वॉलीबॉल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का ख़िताब जीता। एनआरसीसी के खिलाड़ियों ने विविध खेलों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया तथा उन्हें फैयर प्ले ट्रॉफी का अवार्ड भी दिया गया।
केंद्र की टीम के सीडीएम डॉ. राकेश रंजन, प्रधान वैज्ञानिक ने यह जानकारी देते हुए बताया चार दिनों तक (01-04 फरवरी, 2025) तक चले इस टूर्नामेंट में आईसीआर के अधीनस्थ 19 संस्थाओं के लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। एनआरसी की टीम ने विविध खेलों जैसे वॉलीबॉल (शूटिंग), क्रिकेट, बैडमिंटन, चैस,टेबल टेनिस, कैरम, 100 मी.रेस आदि खेलों में भाग लिया।
संस्थान के निदेशक डॉ. एस.के.घोरुई ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह एनआरसीसी के लिए गौरव का विषय है क्योंकि अनुसंधान संस्थान व पर्यटन स्थल के साथ-साथ खेलों के लिए भी आईसीएआर स्तर पर एनआरसीसी अपनी एक खास पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से जुड़े रहने पर व्यक्ति न केवल स्वयं स्वस्थ रहता है बल्कि उसकी कार्य क्षमता में भी वृद्धि होती है साथ ही खेलकूद के द्वारा आपसी भाईचारा बढ़ता है व संस्थान की उत्पादकता भी बढ़ती है.केंद्र निदेशक डॉ एस के घोरुई ने प्रशासनिक अधिकारी व टीम प्रबंधक अखिल ठुकराल एवं संस्थान के वित्तीय व तकनीकी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के सक्रिय सहयोग की सराहना भी की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव