Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,04 फ़रवरी (हि.स.)।अगामी 8 मार्च को इस वर्ष का द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में जिला के सभी बैंकों के पदाधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को एडीआर भवन के सभागार में हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज राजेश कुमार दूबे ने बैंक पदाधिकारियों से कहा कि नीलम पत्र पदाधिकारी द्वारा ऋणकर्ता के विरुद्ध निर्गत वारंट की सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से क्रियान्वित कराना सुनिश्चित करे, ताकि ऋणकर्ता को समय से पूर्व नोटिस मिल सके और ऋण धारक ससमय ऋण वापसी की व्यवस्था कर सके। उन्होने बैंक पदाधिकारियों से ऋण वसूली में अधिक से अधिक लिबरल होने की सलाह दी।
उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य आम जनता को विधिक रूप से सहायता देकर उसके छोटे छोटे विवादों एवं समस्यायों को निपटाकर उसे जागरूक बनाना है। बैठक में एलडीएम गोपाल प्रसाद, पीएनबी प्रबंधक अर्जुन कुमार, चितरंजन कुमार, संजय कुमार सहित अन्य बैंक पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार