Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंफाल, 04 फरवरी (हि.स.)। मणिपुर पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो उग्रवादी संगठन यूपीपीके और केवाईकेएल के सक्रिय कैडर शामिल हैं।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ककचिंग जिले के इरेंगबंद हवाइरौ क्षेत्र से ककचिंग थाना क्षेत्र में पुलिस ने यूपीपीके के सक्रिय कैडर फेरोजम थोइबा सिंह उर्फ चालंबा (23) को गिरफ्तार किया। आरोपित ककचिंग, थौबल और इंफाल पश्चिम जिलों में जनता से जबरन वसूली में शामिल था। उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक चार पहिया वाहन, एक बटुआ, आधार कार्ड, पैन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बरामद किया गया।
दूसरे अभियान में, ककचिंग जिले के वाबगई बाजार क्षेत्र से हियांगलम थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने केवाईकेएल के सक्रिय कैडर मायेंगबम जॉयचंद्र सिंह उर्फ बोइनाओ (24) को गिरफ्तार किया। यह आरोपित भी जबरन वसूली में शामिल था। उसके पास से दो मोबाइल फोन और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया।
इसके अलावा, इंफाल पश्चिम जिले के खुयाथोंग क्रॉसिंग पर श्मशान घाट के पास से सिटी थाना क्षेत्र से पुलिस ने तेलहेइबा निंगोम्बम उर्फ केन (31) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 9 एमएम की पिस्तौल, एक मैगजीन जिसमें चार जिंदा कारतूस लोड थे, एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश