Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 04 फ़रवरी (हि.स.)।
दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को हिमाचल से राज्य सभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों का पैदल दौरा किया और घर घर जा कर भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील मतदाताओं से की। इस मौके पर उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता भी जुड़ते गए और यह एक जन आंदोलन बन गया।
उन्होंने झुग्गी झोपड़ी क्षेत्रों के मतदाताओं को भारी संख्या में वोट डालने की अपील की तथा झुग्गी बस्तियों में आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने, झुग्गी वासियों को मालिकाना हक प्रदान करने और शिक्षा स्वास्थ सड़क सुविधाएं विकसित करने का आश्वासन दिया।
सांसद इंदु बाला गोस्वामी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली का बहुमुखी विकास सुनिश्चित करेंगे और वह स्वयं दिल्ली की विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। पूरे रूट में उनका हार पहनाकर स्वागत किया गया और लोगों ने उनका गर्म जोशी से अभिवादन किया।
गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान होना है। जिसके चलते मंगलवार को डोर टू डोर प्रचार के लिए सभी दलों ने खूब जोर लगाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया