Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिविर में 117 कर्मचारियों व परिजनों ने करवाई जांचहिसार, 4 फरवरी (हि.स.)। जिला पुलिस लाइन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 117 पुलिस कर्मचारियों व उनके परिवारजनों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई। स्वास्थ्य शिविर में सपरा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर अमित सैनी, डॉक्टर मधु सैनी, डॉक्टर इशिका जैन, डॉक्टर राजेश यादव और डॉक्टर मुकुल भाटिया द्वारा पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के हृदय, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, ईसीजी, बुखार आदि की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर में 117 पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य की जांच करवाई। इनमें से जिसे कोई भी स्वास्थ्य के संबध में कोई दिक्कत पाई गई, उन्हे उचित परामर्श दे, दवाई के लिए सलाह दी गई। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर से पुलिस कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों को लाभ होगा। कर्मचारियों के हित में इस तरफ के शिविरों की जरूरत है। पुलिस कर्मचारियों व उनके परिवारजनों के लिए समय समय पर इस तरह के जांच शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। इस शिविर में वेलफेयर इंस्पेक्टर वेदपाल सहित पुलिस के कर्मचारी और उनके परिवारजन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर