Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 04 फ़रवरी (हि.स.)। गर्भावस्था के दौरान भ्रूण के लिंग परीक्षण और कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए बनाए गए पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट-1994 के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के विभिन्न सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट-1994 की अक्षरशः अनुपालना के लिए कड़े प्रावधान किए गए हैं तथा सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के इन प्रयासों से जिला में हाल ही के वर्षों में कन्या भ्रूण हत्या का कोई भी संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है और जिला के लिंगानुपात में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है।
जिला में निजी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीनें स्थापित करने या पुरानी मशीन की जगह नई मशीन स्थापित करने के आवेदनों पर भी बैठक में चर्चा की गई। इनके अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बड़सर के बीएमओ डॉ. विक्रम कटोच, समिति के सदस्य डॉ. अनिल कुमार, डॉ. पूनम और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा