Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 4 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
में कोर्ट से लौट रहे आढ़ती पर लाठी-डंडों और तलवार से हमला किया गया। आरोपी घायल अवस्था
में उसे खेतों में छोड़कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके
बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। हालत गंभीर होने पर उसे रोहतक रेफर
कर दिया गया। जटवाड़ा
गांव निवासी जगबीर के अनुसार, उनका बेटा अमित सब्जी मंडी में आढ़ती का काम करता था।
उसका विक्रम नामक व्यक्ति से ढाई लाख रुपये को लेकर विवाद था।
इसी रंजिश में पहले भी
उसके घर पर गोलीबारी हो चुकी थी, जिसमें आरोपी गिरफ्तार हुए थे और हाल ही में जमानत
पर बाहर आए थे। घायल अमित के भाई सुमित के अनुसार, विक्रम और दीपक समेत 10-12 युवकों
ने तीन गाड़ियों में आकर अमित को घेर लिया। जब अमित ने भागने की कोशिश की, तो शुगर
मिल के पास पहले से मौजूद युवकों ने उसे रोक लिया। हथियारों से लैस हमलावरों ने उसे
दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों और तलवार से हमला किया।
हमलावर
अमित को अधमरा छोड़कर भाग गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल को नागरिक
अस्पताल पहुंचाया गया।
घायल अमित का आरोप है कि चौकी में शिवमणि और इंचार्ज रोहित विक्रम
के रिश्तेदार हैं। पुलिस को मंगलवार के घटनाक्रम को लेकर पहले से जानकारी थी। एक कोर्ट
में एक दूसरे मामले में तारीख थी। उसने बताया कि उन्हें पड़कर पहले गाड़ी में डाला
गया है वहीं उनकी जेब में 50 हजार और एक फोन भी छीन लिया है। फोन को वहीं तोड़कर फेंक
दिया। विक्रम और उसके भाई विशाल, नागर व उसका भाई आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन
दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना