Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 04 फरवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी कॉलेज की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भव्य सरस्वती पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर सिलीगुड़ी कॉलेज के पूजा संयोजक को कथित तौर पर धमकी मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके कारण सोमवार रात डे कॉलेज के छात्रों ने हाथों में प्लेकार्ड लेकर विरोध जताया। धमकी देने का आरोप सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज के सौरभ भास्कर उर्फ मर्डर नामक एक छात्र के खिलाफ लगे। इसके बाद सिलीगुड़ी कॉलेज में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गयी। पुलिस पहरे के बीच सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई।
दरअसल, वर्षों से सिलीगुड़ी कॉलेज (डे) परिसर में सिलीगुड़ी कॉमर्स (नाइट) कॉलेज अलग-अलग पूजा करते है। इस वर्ष सिलीगुड़ी कॉलेज की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। जिससे सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज का पूजा पंडाल ढक गया।
बताया जा रहा है कि यहीं से विवाद बढ़ गया।
सिलीगुड़ी कॉलेज की प्रोफेसर विद्यावती अग्रवाल ने बताया कि कॉमर्स कॉलेज के सौरभ भास्कर उर्फ मर्डर नामक छात्र ने सिलीगुड़ी कॉलेज के पूजा संयोजक को धमकी दी है। हालांकि, सौरभ भास्कर ने अपने ऊपर लगे आरोप को पूरी तरह से निराधार बताया है।
सिलीगुड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल सुजीत घोष ने कहा कि मुझे किसी ने धमकी नहीं दी है। इस मामले में कुछ नहीं कह सकता। घटना के बाद से सिलीगुड़ी कॉलेज में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार