आंगनबाड़ी कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन  
जलपाईगुड़ी, 04 फरवरी (हि. स.)। पश्चिमबंग आंगनबाड़ी कर्मी और सहायिका कल्याण समिति की ओर से मंगलवार को राजगंज ब्लॉक के बाल विकास योजना अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई। इस विरोध प्रदर्शन में राजगंज ब्लॉ
आंगनबाड़ी कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन


जलपाईगुड़ी, 04 फरवरी (हि. स.)। पश्चिमबंग आंगनबाड़ी कर्मी और सहायिका कल्याण समिति की ओर से मंगलवार को राजगंज ब्लॉक के बाल विकास योजना अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई।

इस विरोध प्रदर्शन में राजगंज ब्लॉक के 12 ग्राम पंचायतों की करीब 300 आंगनबाड़ी कर्मी व सहायिकाएं शामिल हुई। पश्चिमबंग आंगनबाड़ी कर्मी और सहायिका कल्याण समिति की राज्य कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष मौसमी घोष ने बताई कि 18 सूत्री मांगों को लेकर बाल विकास योजना अधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इसके बाद अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने आगे कहा कि 18 सूत्री मांगों में राष्ट्रीय शिक्षा अधिनियम लागू करना, उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार सरकारी मान्यता, मोबाइल शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार