Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जलपाईगुड़ी, 04 फरवरी (हि.स.)। तीन दिन बाद युवक का शादी था। शादी से पहले मंगलवार को हुई घटना में युवक की मौत हो गई। मृत युवक का नाम राजू हुसैन है। घटना धुपगुड़ी ब्लॉक के पूर्व मल्लिकपाड़ा इलाके की है। घटना से इलाके में शोक छाया हुआ है। मंगलवार को युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल भेजा गया है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, राजू सोमवार को आलू की खेत में पंपसेट से सिंचाई का काम कर रहा था। तभी राजू को करंट लग गया। उन्हें तुरंत बरामद कर धुपगुड़ी महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर तीन दिनों के बाद राजू का शादी था। राजू और दुल्हन के घर की सारी खरीदारी पूरी हो चुकी थी। साथ ही मेहमानों का निमंत्रण भी कर दिया गया था।
मृतक के मामा जहीरुल इस्लाम ने कहा कि भागना खेत पर पंप मशीन से सिंचाई कर रहा था। तभी बिजली के तार से करंट आ गया। तीन दिन बाद उसकी शादी थी, लेकिन उससे पहले ऐसी घटना से दोनों परिवार दुखी है। इस बीच धुपगुड़ी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार