Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 03 फरवरी (हि.स.)। लखनऊ के टॉप रेटेड जूनियर खिलाड़ी हर्षित अमरनानी ने तृतीय सुनीता वर्मा मेमोरियल रैपिड शतरंज टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी सर्वाधिक 6.5 अंक के साथ जीती। उनसे एक अंक से पिछड़े वेटरन कोच व अनुभवी खिलाड़ी आरिफ अली 5.5 अंक के साथ उपविजेता रहे। आरिफ अली को सईद अहमद के खिलाफ एक अंक गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
शहर के एक निजी होटल में शतरंज क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिए कड़ी होड़ देखने को मिली, जिसमें पवन बाथम, कुलदीप शंकर, अंचल रस्तोगी, सईद अहमद और सुचित्रा टंडन के समान 5-5 अंक रहे। इसमें टाईब्रेक स्कोर के चलते पवन बाथम तीसरे स्थान पर रहे। नई दिल्ली में संसद में कार्यरत कुलदीप शंकर को हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शतरंज में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया था।
इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार ह्रोथबर्टिना हिल्टन ने 3 अंक के साथ जीता जबकि 18 वर्षीय सुचित्रा टंडन ने बिना किसी रेटिंग के तीसरे स्थान पर बराबरी कर सुर्खियां बटोरी। अंडर-16 रेटेड वर्ग में राघव अवस्थी और अभिज्ञान कटियार ने 4-4 अंक के साथ जीत हासिल की। वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में आरपी गुप्ता 4 अंक के साथ पहले व कमलेश कुमार केशरवानी 3.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। 18 वर्षीय शबद केसरवानी को बिना रेटिंग के शीर्ष खिलाड़ियों के बीच शानदार खेल दिखाने के चलते ब्रेव बिगिनर पुरस्कार मिला। टूर्नामेंट के जूनियर वर्ग में उंचाहार के कुशल डे ने 6 अंकों के साथ खिताब जीता, जबकि दिव्यांश सिंह 5.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। बालक वर्ग में बेस्ट चेकमेटिंग कॉम्बिनेशन का पुरस्कार 7 वर्षीय अथर्व सरीन शुक्ला ने जीता।
अन्य शीर्ष परिणाम:
अंडर-10:- प्रथम : अद्विक सिंघल 4.5 अंक, द्वितीय : कौस्तुभ मिश्रा 4 अंक
अंडर-13:- प्रथम : आकिब जलील 5 अंक, द्वितीय: मीर शुक्ला 4.5 अंक
अंडर-16: - प्रथम : आदि सक्सेना 5.5 अंक, द्वितीय : दक्ष अरोड़ा 5 अंक
सर्वश्रेष्ठ बालिका खिलाड़ी: अद्विका तिवारी 3 अंक
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय